*फतेहाबाद पुलिस के डीएसपी ट्रेफिक ने नो महीने में 12000 किलोमीटर साईकिल यात्रा करके दिया एक अनोखा संदेश*
*देश के अलग अलग राज्य j&k, हिमाचाल, राजस्थान,हरियाणा,सहित साईकिल यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवम नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है*।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 4 दिसंबर उप पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक चंद्रपाल ने मात्र नो महीने में 12 हजार किलोमीटर साईकिल यात्रा करके एक अनोखी मिशाल कायम रखने में महारत हासिल की है। बता दें कि चंद्रपाल
डीएसपी ट्रेफिक जो अपनी ड्यूटी के दौरान अपने काम में प्रीपूर्ण है।इसी प्रकार वह अपने स्वास्थ्य को लेकर भी काफी जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य के साथ साथ लोगों को जागरूक करने में सक्षम है ।
चाहे प्रयावर्ण से जुड़ी बात हो या नशे के विरुद्ध जागरूकता साईकिल यात्रा करके देश भर के कई राज्य राजस्थान के सालासर,जैसलमेर,लोगेवाला,
मुकाम,बीकानेर, हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी , जम्मू श्री वैष्णो देवी, हरियाणा में संदेश देने व लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है।
चंद्रपाल डीएसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार एक दिन में 300 किलोमीटर साईकिल यात्रा कर सकते हैं। इंसान अपने आप को
स्वस्थ रखने के लिए एवम शरीर को फिट रखने के लिए साइकिल पर चलना चाहिए क्योंकि इससे हमारे पर्यावरण संरक्षण को
बचाने में सहायक सिद्ध होता है। और शरीर में एक नई ऊर्जा और ताकत उत्पादन शुरू हो जाती है। पूरा दिन इंसान पूरी एनर्जी के साथ कार्य करता है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की
खास रिपोर्ट
........
No comments:
Post a Comment