Advertisement


  फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी टीम  ने एक नाबालिग युवक से एक चोरी की मोटर साईकिल की बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 22 दिसम्बर। शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग को शामिल जांच किया है।



 पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी शुदा बाइक बरामद किया है। बता दें कि इस मामले में अन्य दो आरोपियों पर बाइक चोरी का आरोप है।



 उन्होंने बाइक चोरी कर नाबलिग युवक को बेच दिया था। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी शुदा बाइक को बरामद कर लिया है। इस मामले में हिजरावां खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने अपना बाइक पपीहा पार्क से चोरी होने बारे शहर फतेहाबाद थाना मे चोरी का मामला दर्ज करवाया था।  


  सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment