Advertisement


 

फतेहाबाद DSP सुभाष चंद्र ने शहर थाना में सभी अनुसंधानकर्ताओं व चौकी इंचार्जो की ली मीटिंग सभी पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद 23 दिसंबर पुलिस उप अधीक्षक सुभाष चंद्र ने शहर थाना में सभी पुलिस अनुसंधानकर्ता व चौकी इंचार्जो



 की मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में सभी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अपने अपने एरिया में सुचारु रूप से गस्त बढाई जाए ताकि अपराधिक गतिविधियों



 पर अंकुश लगाया जा सके शहर में चोरी व अन्य  घटनाओं पर रोक लगाई जा सके सुभाष चंद्र डीएसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस सजग है।



 नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फतेहाबाद पुलिस ने 2022 में भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। और काफी नशा तस्करों को जेल भेजने का काम किया है। 

No comments:

Post a Comment