बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने 24 बोतल शराब सहित एक व्यक्ति को किया काबू।
फतेहाबाद 11 सदर थाना फतेहाबाद
के अंतर्गत आने वाली बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई राहुल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 24 बोतल ठेका शराब देसी सहित गिरफ़्तार किया है। चौकी इंचार्ज एएसआई राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गस्त पर कुम्हारिया मौजूद थे कि एक शक्श गाँव खारा खेडी की तरफ से मोटरसाईकल पर आता दिखाई दिया जिसने अपने मोटरसाईकल पर दोनो जाघो के बीच मे एक कट्टा प्लास्टिक वा रंग सफेद रखा था जिसको रोकने का ईशाहारा किया तो एकदम घवराकर मोटरसाईकल पीछे की तरफ मोडने लगा पुलिस ने
शक के आधार पर रुकवाकर उक्त व्यक्ति के पास प्लास्टिक बैग की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 24 बोतल ठेका शराब देसी बरामद हुई ।पकड़े गए आरोपी की पहचान अक्षय कुमार पुत्र औमप्रकाश वासी चिंदड़ के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment