फतेहाबाद के बीजेपी विधायक दुड़ाराम के ड्राइवर द्वारा सुसाइड करने के मामले में नया मोड़,
ड्राइवर के परिवार और ग्रामीण इक्क्ठे होकर आज विधायक के निवास पर पहुंचे किया घेराव,
भारी पुलिस बल तैनात विधायक दुडा राम की कोठी के आगे।
काफी दिन पहले विधायक के ड्राइवर ने किया था कीटनाशक खाकर आत्मा हत्या का प्रयास।
विधायक दुडा के घर के आगे पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीण व ड्राइवर का परिवार किया घेराव।
आये हुए ग्रामीणों से बात करने पहुंचे थे विधायक दुडा राम लेकिन बातचीत के दौरान बड़ा विरोध।
फतेहाबाद विधायक की कोठी के आगे बैठी महिला की बिगड़ी तबियत मौके पर पहुंची एम्बुलेंस।
गांव कुम्हारिया के ग्रामीणों ने फतेहाबाद के विधायक के घर के बाहर दिया धरना, रोड पर बैठे।
विधायक के पूर्व चालक टोपी के जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने मामले में जता रहे विरोध।
इस मामले में चालक का एक सुसाइड नोट वायरल हुआ था, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था, अब फिर उसी मामले में उसने विधायक के घर के परिवार व ग्रामीणों के साथ बाहर धरना दे दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment