ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 500 लीटर तेल बरामद
टोहाना सीआईए ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को किया गिरफ्तार,चोरी किए तेल को पंजाब बेचने जा रहे थे आरोपी,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार सीआईए टोहाना पुलिस ने ट्रांसफार्मरों में से तेल चोरी करने वाले गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने पिकअप सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ी से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मरों से चोरी किया गया तेल बरामद किया है। पकड़े गए युवक इस तेल को पंजाब के बठिण्डा बेचने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़े गए। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अनिल उर्फ लीलू निवासी जमालपुर शेखां, विक्की उर्फ टिन्डू, रमन, व संतोष शर्मा निवासी बंगी नगर, बठिण्डा बताया है। तीनों के खिलाफ थाना जाखल में अभियोग दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई हरफूल सिहं की टीम मे एचसी गुरमिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब तलवाड़ा मोड़ पर एक पिकअप गाड़ी को शक सके आधार पर काबू किया। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता से कार्य करते हुए गाड़ी में सवार तीनों युवकों को काबू कर इनसे पूछताछ की और तलाशी लेने पर गाड़ी में 50-50 लीटर की 10 कैनियां बरामद हुई जिनमें करीब 500 लीटर चिकनाईयुक्त तरल पदार्थ था। इस बारे जब गाड़ी सवार युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर का तेल है जो उनहोंने रत्ताखेड़ा, लाली, कलोठी के खेतों में लगे ट्यूब्वैलों के ट्रांसफार्मरों में से चोरी किया है और बठिण्डा बेचने के लिए जा रहे है। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा जहां से उन्हें गहनता से पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment