समाज को ड्रग मुक्त बनाने मे पुलिस अधिकारी करेगे नशा पिडितो की पहचान व काउंसिलिग
पुलिस अधिकारियो का इस दिशा मे क्षमता निर्माण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न ।
आईजी हिसार मंडल ने लिया प्रशिक्षण का फीड बैक व 58 अनुंसधान अधिकारियों को दिये प्रमाण पत्र
पुलिस कर्मचारी/ अधिकारी अधिकृत समाज सेवक है, यह अवसर सौभाग्य से मिलता है—आईजी,
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार 2 सितंबर
अंकुश फांउडेशन हिसार, स्टेट लेवल कोर्डिनेटिक एजेन्सी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार के सौजन्य से व श्री राकेश कुमार आर्य, आईजी, हिसार मंडल के निर्देशन में राजपत्रित अधिकारी मैस न्यु पुलिस लाईन हिसार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्मापन हुआ ।
आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक के रुप मे डाक्टर संजय, प्रोफेसर मनोविज्ञान, गुरुजम्वेश्वर विश्वविद्यालय हिसार
व डाक्टर सुनील वात्सयान नाडा, नई दिल्ली ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवा पुलिस अधिकारियो को संबन्धित विषय पर सविस्तार जानकारी दी।
अन्तिम दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन चरणों में समपन्न हुआ ।
पहला चरण –इसमें पुलिस अधिकारी की काउंसलर के रूप में भूमिका, व्यक्तिगत काउसलिंग, समूह काउसलिंग के बारे में सविस्तार बतलाया गया ।
दूसरा चरण – नशे के कानूनी हस्तक्षेप, मनोवैज्ञानिक पहलू , सामाजिक पहलू व सामाजिक हस्तक्षेप बारे बतलाया गया। इसमें ndps व cotpa कानून के बारे में गहनता से जानकारी दी गई ।
तीसरा चरण – में सामूदायिक पुलिसिंग, एक सोशल कार्यक्रता के रूप में पुलिस कर्मचारी की भूमिका, व परामर्श तंत्र बारे जानकारी दी गई ।
पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल ने अतिम सैशन मे शिरकत की व प्रशिक्षण मे आये पुलिस अधिकारियो के साथ लंच किया कार्यशाला ज्वाईन की व प्रशिक्षण का फीडबैक लिया ।
उन्होने कहा की पुलिस कर्मचारी, अधिकारी अधिकृत समाज सेवक है, अपने बीट अथवा क्षेत्र का आम आदमी उनसे सुरक्षा व न्याय की अपेक्षा रखता है । हर एक पुलिस अधिकारी का परम कर्तव्य है की उनका जो कार्य कर सकता है करदे, उसके पांवर मे नही है तो रास्ता बता दे । जायद कार्य के लिये आये व्यकित को निराश करने से जहा उसको निराशा हाथ लगती है वही पुलिस की छवि धुमिल होती है।
उन्होने कहा स्टेट एक्शन प्लान के तहत कार्य करने मे यह प्रशिक्षण पुलिस अधिकारियो के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होने प्रशिक्षण मे आये सभी पुलिस अधिकारियो से अपना अनुभव दुसरे कर्मचारियो से सांझा करने को कहा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment