आज दिनांक 11/08/2022 को श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू
सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर उनकी सेल्फ़ी लेकर भेजी गई। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता और राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करते हुए
अपने परिजनों के साथ अपने घरों पर अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए सम्मान प्रकट किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा राष्ट्र प्रेम प्रदर्शन पर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, ख़ुशी मित्तल , कैडेट कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल आदि ने सेल्फ़ी प्रेषित की। डा० लता कुमार, मीडिया प्रभारी
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment