इस बार साइबर जागरूकता थीम पर 7 को आयोजित होगा जिला स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम
डीएसपी ने ली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की बैठक, देव चैरिटेबल ट्रस्ट लगाएगा मेडिकल कैम्प,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 31 अगस्त। लोगों में साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से फतेहाबाद पुलिस ने इस बार साइबर जागरूकता थीम पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
7 सितम्बर बुधवार को प्रात: 7 से 8 बजे तक मॉडल टाऊन स्थित पपीहा पार्क मे जिला स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में आज डीएसपी चन्द्रपाल व डीएसपी शुक्रपाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी चन्द्रपाल व डीएसपी शुक्रपाल ने बताया कि इस बार राहगिरी कार्यक्रम का थीम साइबर जागरूकता रखा गया है। इस दौरान जिला पुलिस के साइबर विशेषज्ञ लोगों को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों व पुलिस सहायता बारे जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस बार राहगिरी कार्यक्रम में ओपन स्टेज होगी, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकता है। फतेहाबाद पुलिस के साइबर इंचार्ज नत्थूराम व साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में बेहद कारगर साबित होंगे। बैठक में मौजूद देव चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गोयल ने बताया कि साइबर
जागरूकता राहगिरी कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा एक मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों की टीम द्वारा लोगों के बीपी व शुगर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग ले।
बैठक मे आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारगं, सीएलजी अध्यक्षक सतंलाल जांगू, सुखदेव कालापिला, राजेस मोंगा, चन्द्र महता, राजेन्द्र शर्मा, प्रताप, नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुन्दर लाल टीम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment