Advertisement


  

फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने 64 हजार की चोरी मामले मे तुरंत कार्यवाही, 


आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा नगदी की बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 31 अगस्त। शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत हुडा पुलिस चौकी टीम ने अशोक नगर से नगदी चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी संदीप निवासी अशोक नगर फतेहाबाद को अशोक नगर से गिरफ्तार कर उससे पुछताछ शुरु कर दी है।



 पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा नगदी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। बता दें कि शिकायत कर्ता अशोक नगर निवासी पृथ्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी भैंस बेची थी और उसके रखे रुपये अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव की टीम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की तह तक जाकर अहम सुराग जुटाकर चोरी के आरोपी को वारदात के कुछ घटें बाद गिरफ्तार कर चोरी शुदा नगदी तो बरामद कर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


-------------------------

No comments:

Post a Comment