सीआईए फतेहाबाद पुलिस की चैन सिनेचरों पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने पंजाब के सोनू नामक युवक को मानसा कैचियां से किया गिरफ्तार
आरोपी हरियाणा व पंजाब में चैन स्नैचिंग की करते थे वारदातें
चैन स्नैचिंग के दौरान महिलाओं को बनाते थे निशाना
आरोपी ने पुछताछ में हरियाणा व पंजाब मे कबूली चैन स्नैचिंग की 10 वारदातें
आरोपी से गहनता से पुछताछ, साथी युवक की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 28 अगस्त। हिसार रेंज आईजी राकेश कुमार आर्य, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद आस्था मोदी के निर्देशानुसार महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग करने बालो के खिलाफ चलाये गये विषेश अभियान की निरन्तरता मे सीआईए इंचार्ज निरीक्षक कुलदीप सिहं के कुशल निर्देशन
में एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे गठित टीम ने मेहनत और लग्न से कार्य करते हुये जिला फतेहाबाद मे बढती हुई चैन स्नैचिंग की बारदात करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी को मानसा पंजाब से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
पकड़े गये आरोपी की पहचान सोनू निवासी बरनाला रोड़ ठुठियावाली कैचिंया मानसा (पंजाब) के तौर पर हुई है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर गहनता से पुछताछ, साथी युवक की गिरफ्तारी व चैन स्नैचिंग की वारदातों मे बरामदगी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के प्रथम पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि मैने चैन स्नैचिंग की वारदातें मेरे साथी मगंल निवासी निनोद नगर खन्ना (पंजाब) के साथ मिलकर की है। गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को अग्रवाल कालोनी की एक महिला ने शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आज सुबह दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति पता पुछने के बाहने मेरे गले से सोने की चैन छीन कर ले गये। इस पर एसपी आस्था मोदी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही के लिए सीआईए फतेहाबाद को कार्यवाही की जुम्मेवारी सौंपी।
सीआईए पुलिस टीम एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज व अहम सुराग जुटाकर गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को बरनाला रोड़ मानसा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के प्रथम पुछताछ पर आरोपी ने हरियाणा व पंजाब मे चैन स्नैचिंग की 9 वारदातें कबूल की है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है जिससे गहनता से पछताछ की जाएगी जिससे और भी चैन स्नैचींग की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
बाइक पर करते थे चैन स्नैचिंग की वारदातें
पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने बताया की हम दोनों मेरी मोटरसाईकिल पर वारदात को अंजाम देते थे। कोई पहचान न सका उसके लिए हम सिर पर हैलमंट लगाते थे।
नशा पूर्ती व एसो आराम के लिए करते थे वारदातें
आरोपी ने पुछताछ पर बताया की वह नशा करता है। चैन स्नैचिंग कर उसे बेच कर नशे की पूर्ती करते है। इसके इलावा हमारी अन्य जरुरते पूरी करते है। हम केवल गले में गोल्ड की चैन को ही बनाते थे निशाना थे।
ये रहे टीम मे शामिल
एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई राजेश कुमार व सिपाही कमल कुमार
आरोपी से पुछताछ के दौरान फतेहाबाद मे 7, सिरसा मे 1, पंजाब से 2 चैन स्नैचिंग की वारदातें कबूल की है।
1 दिनाकं 17.08.2022 को अग्रवाल कोलोनी फतेहाबाद से महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
2 दिनाकं 17.08.2022 को शहर टोहाना से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
3 दिनाकं 17.08.2022 को सिरसा शहर से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
4 दिनाकं 16.08.2022 को मानसा पंजाब से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
5 दिनाकं 16.08.2022 को बुढलाडा पंजाब से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
6 दिनाकं 23.07.2022 को भुना रोड टोहाना से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
7 दिनाकं 26.01.2022 को हुड्डा सै0 3 फतेहाबाद से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
8 दिनाकं 26.01.2022 को माडल टाउन फतेहाबाद से मकान के आगे चबुतरे पर बैठी एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
9 करीब एक साल पहले आफीसर कालोनी खैराती रोड फतेहाबाद से एक महिला के गले से सोना की चैन छिन्नकर ले गये थे।
10 करीब एक साल माडल टाउन रतिया से एक बुजर्ग महिला व एक अन्य महिला दोनों के गले से सोना की दो चैन छिन्नकर ले गये थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment