*फतेहाबाद पुलिस ने 525 ग्राम अफीम सहित एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार*
*मध्य प्रदेश से लेकर आया था अफीम लोकल करना थी सप्लाई*,
*सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 12 जुलाई। नशा तस्करी के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने अफीम सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम संदीप उर्फ भिंडी निवासी अकांवाली बताया है। थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा जहां से उसे असली सप्लायर बारे पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई प्रेम कुमार के नेतृतव में गश्त के दौरान मिनी बाईपास, नजदीक नई अनाज मण्डी फतेहाबाद के पास पहुंची तो सिरसा की तरफ से मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया।
उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भगाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 525 ग्राम अफीम बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment