झिंझाना 28 जून। अपराधियों के प्रति सख्त तेवर अपनाते हुए थाना पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों के फरार , जिला बदर एवं दहेज के आरोपी सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महिला उपनिरीक्षक अंजू रानी ने दहेज व तीन तलाक के मुकदमे में वांछित आरोपी जाबिर पुत्र मकसूद निवासी ग्राम निर्धना थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को ग्राम सुबरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 518/21 दहेज एक्ट एवं मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम का वांछित अभियुक्त था। दूसरे मामले में थाना झिंझाना पर नियुक्त उप निरीक्षक अजय पाल ने अपनी टीम के साथ एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी गुलबहार पुत्र हनीफ उर्फ हमीद निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द कस्बा व थाना कैराना जिला शामली हाल ग्राम नोज्जल थाना नांगल जनपद सहारनपुर को गाड़ी वाला चौराहे से सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 185/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का वांछित अभियुक्त बताया गया है। उधर उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ मारपीट
एवं जानलेवा हमले के वांछित दो आरोपी मेहन्दा पुत्र मीर हसन एवं सरवेज पुत्र शमसुद्दीन निवासी गण ग्राम ख्वाज पुरा थाना झिंझाना को ग्राम वेद खेड़ी तिराहे के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार में जेल भेज दिया है। आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 540/21 धारा 147/148/149/452/323/324/325/307/336/504/506 भादवि के वांछित अभियुक्त बताए गए हैं।
जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। उपनिरीक्षक पवन कुमार ने मुकदमा अपराध संख्या 267/22 में वांछित बलवा , मारपीट के आरोपी सावेज उर्फ भूरा पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना को गाड़ी वाला चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेम चन्द वर्मा
@Samjho Bbharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment