*कालांवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी।*
*डीएसपी कालावाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर, लाखों रुपए की चोरी की 4 वारदातें सुलझाई।*
*बीते दिवस हुई लाखों रुपए के सोने की चोरी की घटना को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाया।*
सिरसा ----जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मंडी कालावाली में हुई लाखों रुपए की चोरी की चार वारदातों को ट्रेस करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मंडी कालावाली में हुई इन चोरी की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कालावाली के डीएसपी यादराम के नेतृत्व में टीमों का गठन कर इन चोरी की वारदातों को शीघ्र समझाने के निर्देश दिए थे। डीएसपी के नेतृत्व में इन टीमों में कालावाली थाना प्रभारी ओम प्रकाश, साइबर सेल तथा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालांवाली के डीएसपी यादराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र रोशनलाल तथा संदीप पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 कालांवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बीते दिवस शहर के वार्ड नंबर 7 में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना को महज 24 घंटे के अंदर समझाने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की चार वारदातों को करना कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो वारदातें बीती 26 एवं 27 जून की रात्रि को वार्ड नंबर 7 गली पंडितोंवाली तथा मंडी कालांवाली की शिवबाड़ी कॉलोनी में, एक वारदात 24 जून की रात्रि को रेलवे कालोनी में जबकि एक अन्य वारदात 2 जून की रात को वार्ड नंबर 4 में करनी कबूल की है।
कालावाली डीएसपी यादराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।डीएसपी यादराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक लाखों रुपए का 20 तोला सोना तथा एक एलईडी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरी शुदा संपत्ति बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के पते ठिकाने मालूम कर, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment