कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई नरेश पाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर वारंटी मनोज पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम टिकरी थाना दोघट जनपद बागपत जोकि ग्राम भभीसा भट्टे के पास शराब/बियर के ठेके पर खडा हुआ था गिरफ्तार किया। जिस पर वाद सं0 1685/9 सन 2018 मु0अ0स0 329/17 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि0 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। बाद में पुलिस ने आरोपी का चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया।
@salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment