Advertisement


 


धारसूल कलां में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, लोगों ने लिया सामाजिक बुराई से गांव को मुक्त करवाने का संकल्प


नशे के चलते आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे युवा समाज के लिए चिंता का विषय : इंस्पैक्टर जयभगवान


फतेहाबाद, 13 जून। नशा एक ऐसी घातक बुराई है, जो परिवारों के साथ-साथ समाज को भी खोखला कर देती है। युवा निराशा के कारण नशे का सहारा ले रहे हैं जो ठीक नहीं है। होना यह चाहिए कि युवा नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रयास करें और देश के विकास में अपना योगदान दें। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से फतेहाबाद पुलिस द्वारा



 अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर 26 जून तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान तभी कामयाब होगा जब युवा जागरूक होकर नशे से तौबा कर लेंगे। यह बात थाना सदर टोहाना के एसएचओ इंस्पैक्टर जयभगवान ने गांव धारसूल कलां में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा नशामुक्ति को लेकर गठित टीम ने भी लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। सेमिनार में मौजूद लोगों ने भी जिला पुलिस की इस मुहिम को सराहा और इस अभियान में भागीदारी के साथ-साथ अपने गांव को नशा जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त करवाने का संकल्प लिया।


   

            इंस्पैक्टर भगवान ने कहा कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नशे के कारण वे आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं जोकि जोकि चिंता का विषय है। यदि आज हमने युवाओं को इस दलदल से बाहर नहीं निकाला तो आने वाले समय में इसके ओर भी ज्यादा खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। हम सबकी सामाजिक जिम्मेवारी बनती है कि हम समाज सुधार के इस अभियान में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जिला मे नशा मुक्ति टीम



 बनाई गई है। इस टीम द्वारा गांवों में सर्वे कर नशे से पीडि़त लोगों की पहचान कर उन्हें इस दलदल से बाहर निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इंस्पैक्टर जयभगवान ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में नशे का कारोबार करता है तो इस बारे तुरंत पुलिस विभाग के मोबाईल नंबर 88140-11755 पर सूचना दे। इसके इलावा सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी मे भी इसकी सूचना दे सकतें है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे की खरीद फरोख्त करने वालो को किसी भी किमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़


 उजागर सिंह की रिपोर्ट

---------------------------


No comments:

Post a Comment