Advertisement



 



फतेहाबाद शहर पुलिस की भाटिया कलोनी में घर में घुसकर तेजधार हथियारों से एक युक्ति की हत्या करने मामले में त्वरित कार्रवाई  

दो आरोपीयो  को तुरंत  किया काबू ।


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद 13 जून फतेहाबाद   की  भाटिया कॉलोनी में घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला कर एक युवती की  हत्या और एक युवती को घायल करने वाले दो व्यक्तियों  को फतेहाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को तुरंत काबू कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद  के एक मकान  में  कुछ लोगों ने  घर में घुसकर हमला कर दिया है।



 जिसके कारण एक युवती की मौत हो गई और एक को घायल कर दिया है।  पुलिस को जैसे सूचना मिली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए और तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हमलावर में से दो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता हासिल की और घायल महिला को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया जहां उस महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। सुभाष चन्द्र डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी।




भाटिया कॉलोनी के एक मकान में घुसकर तेजधार हथियारों से हमाल कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्ति संदीप निवासी दौलतपुर, व एक अन्य साथी  को पुलिस हिरासत में ले लिया है। मृतका की मां के बयान पर दोनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/307/341/ 450/120B/324/ के तहत शहर थाना फतेहाबाद में अभियोग अंकित किया जा रहा है।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




....

No comments:

Post a Comment