अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर फतेहाबाद पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान शुरू
शक्करपुरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों बारे किया जागरूक
नशा छोड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें युवा : एसएचओ सादीराम
फतेहाबाद, 12 जून। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार फतेहाबाद पुलिस द्वारा एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में 26 जून तक अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर विशेष अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत रविवार को जिले के जाखल क्षेत्र के गांव शक्करपुरा में फतेहाबाद पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों खासकर युवा वर्ग व महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे जाखल थाना प्रभारी शादी राम लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। नशे की चपेट में आने से पूरा परिवार उजड़ जाता है। फतेहाबाद पुलिस ने जिले को नशामुक्त करने को लेकर जो अभियान शुरू किया है, उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पुलिस जहां नशा तस्करों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है वहीं युवा वर्ग को भी नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश और समाज के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गांव के बड़े-बुजुर्ग युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला मे नशा मुक्ति टीम बनाई गई है पहले टीम द्वारा नशे से पीड़ित लोगों की पहचान की
जाती है फिर काउसंलिग करवाई जाती है जरुरत पड़ने पर उनकों नि:शुल्क दवाइयां व नशा मुक्ति केन्द्र मे दाखिल भी करवाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में नशे का कारोबार करता है तो इस बारे तुरंत पुलिस विभाग के मोबाईल नंबर 88140-11755 पर सूचना दे। इसके इलावा सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी मे भी इसकी सूचना दे सकतें है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे की खरीद फरोंत करने वालो को किसी भी किमत पर नही बक्सा जाएगा। कार्यक्रम मे काफी सख्यां मे ग्रामिणों ने भाग लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment