ओढ़ां शिव शक्ति युवा क्लब नुहियांवाली द्वारा आयोजित दूसरे रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।क्लब प्रवक्ता योगेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में ओढ़ां थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बतौर मुख्यतिथि व यशपाल केहरवाला ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में विशेष रूप से महंत निर्मल नाथ जी ने शिरकत की ।
युवाओं को प्रेरित करते हुए थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने कहा कि क्लब के युवाओं द्वारा गांव में काफी अच्छे कार्य किये जाते है। ऐसे युवाओं की आज समाज को जरूरत है जहाँ आज इस समय में उतरी भारत में नशा बुरी तरह फैलता जा रहा है वहीं आज समाज को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर सके । वहीं पुलिस प्रशाशन हमेशा ऐसे युवाओं के साथ है । यश पाल केहरवाला ने युवा साथियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने व जल संरक्षण के लिए जागरूक किया । समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व जल सरक्षण, पानी की जीवाणु व रसायनिक जांच, क्लोरिनेशन ,वर्षा जल संचय, जल संचय के बारे में जानकारी दी गई |
इस दौरान पानी में क्लोरीन की मात्रा चेक की गई वह बच्चों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया व पानी के घटते स्तर के बारे में जानकारी देकर पानी की बचत करने के लिए जागरूक किया तथा पानी का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार करने के लिए प्रेरित किया। पानी की शुद्धता के बारे में भी जानकारी दी तथा पानी की जांच के लिए जागरूक करते हुए कहा कि गन्दा पानी अनेक जल जनित बीमारियों को जन्म देता है। फुटबॉल स्पोर्ट्स युवा क्लब व ग्राम सुधार युवा मंडल क्लब पन्नीवाला मोटा के प्रधान भजनलाल सिंहमार वा इस मौके पर सरपंच बाबू राम , पूर्व सरपंच राजेन्द्र नेहरा ,गऊ शाला प्रधान महेंद्र , वकील गोदारा , रवि , ,आत्माराम ,अनिल परिहार, पवन सोनी ,गांव के गणमान्य लोग व क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment