फतेहाबाद पुलिस ने चलाया नाईट डोमिनेशन अभियान, 42 नाके लगाकर 2839 वाहनों की चैकिंग
5 वाहनों के काटे गए चालान, 12.10 ग्राम हेरोइन और 318 बोतल शराब शराब की बरामद,
(सलाम खाकी न्यूज़)
फतेहाबाद, 11 जून।
पुलिस कप्तान श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर शुक्रवार रात को जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने जिलेभर में पुलिस की
टीमें गश्त पर रही और नाकाबंदी कर चैकिंग की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 42 स्थानों पर नाकाबंदी कर आने.जाने वाले 2839 वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 5 वाहनों के चालान किए गए वहीं कागजात अधूरे पाये जाने पर 3 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया।
डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने 121 सार्वजनिक स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान पुलिस ने अपराधिक मामलों मे कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के पास से 318 बोतल ठेका शराब देसी और 12.10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नाइट डोमिनेशन में पुलिस द्वारा 63 अजनबी पर्चे काटे गए। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान सभी डीएसपी, थाना
प्रभारी, सीआईए की टीमें, एंटी नारकोटिक्स, चौकी प्रभारी, पीसीआर व राईडर को गश्त पर रहने के आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे व बस स्टेशन, होटल, ढाबे व धर्मशाला आदि को भी चैक किया गया और उनमें ठहरे लोगों बारे जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला
पुलिस कानून व्यवस्था बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और भविष्य में भी समय-समय पर नाइट डोमिनेशन के तहत कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से नियंत्रण करने के लिए अपराधियों व अपराधों पर लगाम लगाने हेतु प्रयास जारी रखे जाएंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment