Advertisement

नशे के सोदागर का पता बताने पर भिवानी पुलिस देगी ईनाम

 


"नशे से आजादी " अभियान के तहत थाना सिवानी पुलिस ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

नशे के खिलाफ चलाये गये"नशे से आजादी अभियान" के तहत गाँव बुधशैली में आज नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

थाना सिवानी पुलिस टीम के उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया नुक्कड़ सभा में शामिल लोगों से बात करते हुए उप निरीक्षक साजन सिंह ने बताया की बच्चे तथा युवा वर्ग नशे से दूर रहें।नुक्कड़ सभा में शामिल लोगों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई।सामाजिक संस्था, ग्राम पंचायते,युवा क्लब नशा रोकने हेतु पुलिस का सहयोग करें ।

भिवानी जिले में अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ खरीदने तथा बेचने का कार्य करता है तो इसकी सुचना टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दें।सुचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों को पकड़ने वाले व्यक्तियों को उचित इनाम दिया जायेगा।

सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment