पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना उकलाना पुलिस ने गस्त के दौरान वार्ड नंबर 12 उकलाना से एक युवक को 185 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया है।
मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 12 उकलाना में एक युवक अपने मकान के आगे अवैध शराब बेच रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक युवक पुलिस टीम को देख एक बॉक्स उठाकर मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस टीम ने मकान के अंदर जा कर देखा तो उस व्यक्ति ने हाथ में लिया हुआ बॉक्स वहा पर पहले से रखे बॉक्स पर रख दिया। पुलिस टीम ने उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वार्ड नंबर 12, उकलाना निवासी कृष्ण कुमार बताया। नियमनुसार शराब के रखे बॉक्स चैक करने पर उक्त बॉक्स से कुल 185 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर कृष्ण कुमार के खिलाफ थाना उकलाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment