Advertisement

बैग से सोने के आभूषण चोरी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोगो में कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट हिसार की पुलिस टीम ने शिव कॉलोनी हिसार निवासी नरेश कुमार उर्फ नेमी को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में IPC की धारा 380 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 379 दिनाक 21.11.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 

     थाना अर्बन एस्टेट हिसार में गंगानगर राजस्थान निवासी वरुण कुमार ने शिकायत दी कि दिनाक 21.11.2021 को मैं अपने परिवार सहित ऑटो में सवार हो बस स्टैंड हिसार से डाबड़ा गांव के लिए चले थे। डाबड़ा पहुच कर मैं अपना सामान बैग से निकालने लगा तो बैग कटा हुआ मिला। और करीब 15 तोले के सोने गायब मिले। बीच रास्ते मे दो लड़के ऑटो में चढ़े थे और हुड्डा आफिस के सामने उतर गए थे।

   मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार उर्फ नेमी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर चोरी शुदा सामान की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी कर्मबीर उर्फ झब्बू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

No comments:

Post a Comment