Advertisement

भिवानी पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी तथा फर्जी रसीद मामले में भिवानी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मामन चंद कोई किया गिरफ्तार ।

 


आरोपी वाईस चेयरमैन मामन चंद 04दिन के पुलिस रिमांड पर।

 पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  भिवानी श्री हितेश यादव की अध्यक्षता में गठित विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा आज दिनांक 23 मई 2022 को नगर परिषद भिवानी में फर्जी रसीद तथा जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज दो अभियोग में  निवर्तमान वाइस चेयरमैन मामन चंद को न्यायालय परिसर भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 वाइस चेयरमैन मामन चंद के खिलाफ थाना शहर भिवानी में निम्नलिखित दो मामले दर्ज हैं:-

1• दिनांक 15 अप्रैल 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत थाना शहर भिवानी में मामला दर्ज है।

2• दिनांक 26 अप्रैल 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467,468, 471, 34 के तहत थाना शहर भिवानी में मामला दर्ज है।

जांच टीम द्वारा आज आरोपी  मामन चंद को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता

से पूछताछ जारी है। अभियोग में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment