पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार पी. ओ. व बेल जंपर की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत थाना एचटीएम हिसार में तैनात उप निरीक्षक कुलबीर, मुख्य सिपाही दर्शना देवी की पुलिस टीम ने 5000 रुपए की इनामी बेल जंपर शिव नगर निवासी मीनू को सारेकलां, भिवाड़ी, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी मीनू हत्या के मामले में थाना शहर हिसार में अंकित अभियोग संख्या 478/1999 में माननीय अदालत से उम्र कैद की सजायाफ्ता थी। जो 02.11.2002 से बेल जंपर थी। जिसे सारेकलां, भिवाड़ी, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment