Advertisement

जान लेवा हमला कर मारपीट - छीनाझपटी व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर करने के मामले में 2 ओर आऱोपी गिरफ्तार



     पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस ने निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना सदर हिसार पुलिस ने सातरोड खास निवासी अमित व मनीष को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 379B/147/148/149/323/341/427/506/285/307 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 336 दिनांक 21.03.2022 में गिरफ्तार गया है। आरोपियों पर अपने साथियों सहित हत्या प्रयास मामले में गवाही की रंजिश को रखते हुए सातरोड खुर्द निवासी गौरव पूनिया व उसके साथी के साथ मारपीट कर चोट मार पैसे व सोने की चैन छीनने का आरोप था साथ ही आरोपियो ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर गौरव व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी थी। 

        सहायक उप निरीक्षक मनमोहन ने बताया कि अभियोग में हत्या प्रयास की धारा जोड़ी गई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से छीनी गई सोने की चैन बरामद की जा चुकी है। अब तक इस मामले में 14 आरोपियो की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment