STF युनिट हिसार को मिली बड़ी कामयाबी 8 किलो 250 ग्राम अफीम सहित गाड़ी सवार दो तस्करों को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 5 अप्रैल 2022
श्रीमान जी, आज दिनांक 05.04.2022 को श्री बी.सतीश बालान, पुलिस महानिरीक्षक, STF हरियाणा के आदेशानुसार व श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर तीव्र प्रहार करते हुए घेवर राम पुत्र खेता राम सहारण वासी सहारणों की ढाणी गुडा बिश्नोईयान जिला जोधपुर राजस्थान व राकेश पुत्र हीरा राम गोदारा वासी रोहिसा कलां जिला जोधपुर राजस्थान को गाड़ी मारुति स्लेरियो न. RJ-19CK-2965 व 8 किलो 250 ग्राम अफिम सहित बगला रोड हिसार से काबु किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट पवन कुमार ढिंगरा मौका पर मौजूद रहे।
इस संबध में थाना सदर हिसार में अभियोग संख्या 405 दिनांक 05.04.2022 धारा 17C-61-85 NDPS Act थाना सदर हिसार के तहत अभियोग दर्ज करवाया गया है। अभियोग में प्रथम अनुसंधान स.उप.नि. कृष्ण कुमार एस.टी.एफ. युनिट हिसार द्वारा किया जाकर आगामी
अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल, आरोपी तथा माल मुकदमा हवाले थाना सदर हिसार किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जायेगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment