ऑनलाइन डीलरशिप देने के नाम पर की 175800 रूपये की धोखाधड़ी, थाना जुई कलां पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
योगेंद्र वासी भिवानी ने थाना जूई कलां पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायतकर्ता ने बताया उसने फर्टिलाइजर कंपनी की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था डीलरशिप देने के नाम पर आरोपियों ने 14.07.2021 एक लाख रुपए तथा 15/ 07/2021 को ₹75800 अपने खातों में जमा करवाए थे ।शिकायतकर्ता ने जब आरोपियों से सामान मांगा तो आरोपियों ने समान नहीं दिया जब शिकायतकर्ता ने आरोपियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन भी बंद कर लिए थे शिकायत के आधार पर थाना जुई कलां पुलिस ने धोखाधड़ी संबंधित मामला दर्ज किया था।
4 अप्रैल 2022 को थाना जुई कलां के उप निरीक्षक नरेश कुमार ने अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए हैदरपुर दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान सूरज वासी बांदा यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र राहुल उसके बैंक अकाउंट तथा एटीएम को देखता है ।आरोपी राहुल ने यह धोखाधड़ी की है। पूलिस टीम द्वारा आरोपी सूरज को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ,माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment