Advertisement


 

*डीएसपी सुभाष चंद्र ने ली शहर थाना  में ली क्राइम मीटिंग एसएचओ सहित  सभी चौकी प्रभारी व अनुसंधानकर्ता हुए सामिल।*


सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद 5 अप्रैल डीएसपी सुभाष चंद्र ने शहर थाना में अपराध गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ता की मीटिंग ली गई।इस मीटिंग में सभी प्रकार के मुकदमों पर चर्चा हुई।




जेसे सीएम विंडो, अन्य शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण हेतु,जोर दिया गया।डीएसपी सुभाष चन्द्र ने सभी चौकी प्रभारियों को शहर में चोरी जेसी वारदात की रोक थाम हेतु।



रात्रि गस्त बढाने ,शहर में  क्रिकेट स्टे लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ साथ । अन्य अपराधिक गतविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए ।



 अपराध गोष्ठी में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चुग, व सभी चौकी इंचार्ज, एएसआई रविंदर कुमार, गुरुनानक पूरा चौकी , एएसआई कपिल देव,हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी, एसआई रिसाल सिंह बस अड्डा पुलिस चौकी, व सभी चौकियों और थाने के सभी अनुसंधानकर्ता मोजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



,


No comments:

Post a Comment