ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान' अभियान, पुलिस ने जागरूकता को लेकर गांवों में लगवाए बैनर
ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्परिणाम, पुलिस हैल्पलाइन नंबर बारे दी गई जानकारी
फतेहाबाद, 26 अप्रैल। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा शुरू किए गए 'ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान' अभियान के तहत जिले के गांवों में पुलिस की टीमें लगातार लोगों से जनसम्पर्क कर उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने के प्रति जागरूक कर रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार चल रहे इस अभियान में पुलिस विभाग द्वारा गांवों में बड़े बैनर लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया है। इन बैनरों पर जहां ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों बारे अवगत करवाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों से एक जिम्मेवार
नागरिक होने के नाते नशे से दूर रहने की भी शपथ दिलाई जा रही है। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा पिछले करीब 4 महीनों से जिले के 6 गांवों में पुलिस की टीमें कड़ी मेहनत कर युवाओं को नशा छोडऩे के लिए जागरूक कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। काफी संख्या
में युवाओं ने नशेसे तौबा कर ली है और उनका पुलिस की देखरेख में नशामुक्ति केन्द्रों में उपचार करवाया जा रहा है। 6 गांवों के अलावा इस अभियान मे 4 गावों को और शामिल किया गया है। इस अभियान को लेकर महिला पुलिस कर्मचारियों सहित टीम गठित की गई है। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस इन गांवों को नशामुक्त करने को लेकर कृतसंकल्प है और जल्द ही
पुलिस अपने इस अभियान में कामयाब होगी। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी व इसे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को मोबाइल नंबर 8814011755 पर दें। जिस पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी। एसपी ने नशे का अवैध धंधा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि समाज के दुश्मन इन लोगों को पुलिस द्वारा किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment