Advertisement


 

सीआईए टोहाना पुलिस की अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही,

2 नाजायज पिस्तोल व 5 जिंदा कारतूस सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 26 अप्रैल। नाजायज हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधुराम की दो टीमों ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 नाजायज पिस्तोल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है।



 पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों मे शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। सीआईए टोहाना पुलिस की एक टीम टीम एचसी दलबीर सिहं के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब खनौरा रजवाह पुल के पास से पंजाब निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीप निवासी खनौरा को शक के आधार पर काबू कर उसके कब्जे से 1 नाजायज




 पिस्तोल व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। जबकि दुसरे मामले मे एएसआई औमप्रकाश के नेतृत्व मे गश्त के दौरान नजदीक दमकौरा रोड़ स



 बुटा सिंह निवासी गांव दमकौरा को काबू कर उसके कब्जे से 1 पिस्तोल 32 बोर व 2 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर पुछताछ शुरु कर दी है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....

No comments:

Post a Comment