Advertisement



 टोहाना शहर पुलिस मे नगदी व बाइक चोरी मामले मे 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 2 बाइक बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 19 अप्रैल। शहर टोहाना पुलिस ने चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान प्रदीप, दीपक व विक्की निवासी टोहाना के तौर पर हुई है।



 पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा 2 मोटरसाईकिल बरामाद किये है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इस मामले मे दीपक कुमार निवासी नगर टोहाना ने शहर पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि जब वह शादी मे बाहर गया हुआ था तो पिछे से घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति बाइक व जेवर चोरी कर ले गया है। इस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी शुदा दो बाइक बरामद कर ली है। इस मामले मे बरामद की गई दुसरी बाइक आरोपियो ने घर से चोरी के रुपयों से कैथल से खरीदी बताई गई थी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....


No comments:

Post a Comment