Advertisement

मोटरसाइकिल छिनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

 


पिस्टल पॉइंट पर सरकारी कर्मचारी की छीनी मोटरसाइकिल ,थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी को 1 दिन का रिमांड हासिल कर छिनी गई मोटरसाइकिल को किया बरामद

 आशीष वासी गांव निगाना ने थाना औधोगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 28 मार्च 2022 को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर आ रहे थे रास्ते में एम के अस्पताल के पास पीछे से दो नौजवान युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवाया जिसमें से एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

 दिनांक 18 अप्रैल 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने सरकारी कर्मचारी की पिस्टल पॉइंट पर मोटरसाइकिल छीनने के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 आरोपी की पहचान संजय पुत्र विजेंद्र वासी सुनारिया कला जिला रोहतक के रूप में हुई है। जांच इकाई द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। आरोपी संजय को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

 सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment