झिंझाना 19 अप्रैल। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह आकस्मिक निरीक्षण कर अपराध पर अंकुश लगाने , थाने में व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए लगातार अपनी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से जनपद को प्रदेश में अव्वल दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है। जनपद शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह अपनी व्यवहार कुशलता एवं कर्तव्य निष्ठा के हमेशा धनी माने जाते हैं।
मार्च माह में पिता का साया सर से उठने पर आहत सिंह फिर से अपने कर्तव्य पथ की ओर बढ़ रहे हैं। शासन की नीति एवं अपने सीनियर के निर्देशन के अनुरूप , अपने जूनियर को अपडेट रखना,
वह हमेशा अपना कर्तव्य समझते हैं। अपने कुशल प्रबंधन में माहिर समझा जाने वाले जनपद शामली के कप्तान सुकीर्ति माधव के कुशल निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक सिंह बिल्कुल भी पीछे नहीं रहना चाहते।
इसी क्रम में उन्होंने जनपद के थानों एवं पुलिस चौकियों में आकस्मिक निरीक्षण कर हवालात, भोजनालय, शौचालय ,ऑफिस एवं आवासीय व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने में
कोताही नहीं बरती। जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों की हर गतिविधि पर उनकी पैनी नजर रहती है।
जिसमें वह अपराधियों के इतिहास एवं उन पर गुंडा निरोधक कार्यवाही, जिला बदर अपराधियों का रजिस्टर खंगालने में भी चूक नहीं रखते। आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में बीती देर रात वह थाना झिंझाना पर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। ।
उन्होंने वरिष्ठ संवाद दाता प्रेम चन्द वर्मा को बताया कि शासन की नीतियों से अपनी पुलिस को अपडेट रखना एवं जिले को अपराध मुक्त करना उनका प्रमुख उद्देश्य होता है। उसी क्रम के तहत वह जनपद के हर
थाने में पहुंचकर वहां की साफ सफाई एवं व्यवस्था को देखना एवं आवश्यक दिशा निर्देश देना नहीं भूलते। इसके अलावा थाने में विभिन्न विषयों को लेकर लगभग 70-80 अभिलेख रजिस्टर होते हैं ।
समय अनुसार उनका अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश देना उनकी जिम्मेदारी बनती है। थाने में पहुंच रहे फरियादियों, शिकायत कर्ताओं एवं हवालातियों को कोई दिक्कत न हो,
पंजीकृत मामलों में विवेचना होना एवं चार्ज सीट लगना आदि कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देना उनकी कार्यपद्धती का हिस्सा होता है।
रमजान मुबारक माह के अंतर्गत पुलिस को संवेदनशील मुद्दों के प्रति सजग रखना एवं हर प्रकार से जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश देकर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना भी हमारा निरीक्षण का एक बिंदु होता है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के अंतर्गत वह अभी तक गढ़ी पुख़्ता , बाबरी , थाना भवन , कैराना एवं झिंझाना के अलावा संबंधित पुलिस चेक पोस्ट , चौकियों का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान गढ़ी पुख़्ता में प्रभारी निरीक्षक एम पी सिंह , बाबरी मे प्रभारी निरीक्षक बी पी कसाना
, थाना भवन में प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा , कैराना में प्रभारी निरीक्षक अनिल एवं कोतवाली झिंझाना में प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह का स्वागत सत्कार कर निरीक्षण के दौरान सहयोग दिया एवं निर्देशों को सुना। प्रेम चन्द वर्मा
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment