कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राहुल कादयान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/हिस्ट्रशीटर/टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहतनवाब अली पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना को गिरफतार किया।कोतवाली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पर सात मुकदमे दर्ज हैं। 1.मु0अ0स0 660/2010 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कैराना जनपद शामली । 2.मु0अ0स0 1121/2010 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली 3.मु0अ0स0 174/2020 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना बाबरी, जनपद शामली। 4.मु0अ0स0 176/2020 धारा 307 आईपीसी थाना बाबरी, जनपद शामली । 5.मु0अ0स0 179/2020 धारा 4/25 एक्ट थाना बाबरी, जनपद शामली । 6.मु0अ0स0 299/2017 धारा 136 वि0 अधि0 थाना इन्द्री, हरियाणा । 7.मु0अ0स0 34/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना कैराना जनपद शामली में दर्ज मुकदमे के चलते गिरफ्तारी अमल में लाई गई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment