Advertisement

करीब 1 लाख रुपए की 35 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू*




      पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने नजदीक भादू एजेंसी खैरमपुर-सदलपुर रोड खेत ढाणी सदलपुर के पास से एक व्यक्ति को करीब 1 लाख रुपए की 35 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया। 

     निरीक्षक कांसी राम ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर खैरमपुर -सदलपुर रोड पर स्थित भादू एजेंसी नजदीक बसी खेत ढाणी से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य GSSSS आदमपुर की मौजूदगी में तलाशी लेने पर प्रदीप के कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली से 35 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। जिसकी मार्किट कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर प्रदीप के खिलाफ थाना आदमपुर में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी से पूछताछ जारी है। आऱोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment