मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से चारों जोन के 16 सब जोनों में शनिवार को अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान एक साथ चला। फतेहुल्लहपुर में गौ तस्कर अकबर बंजारा के अवैध कॉम्प्लेक्स अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण को गिराया बीते दिनों कमिश्नर ने एमडीए का निरीक्षण किया था
जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे, इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अवैध निर्माण पर सभी 16 सब जोनों में प्राधिकरण की टीम ने दोपहर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। शहर से देहात तक अवैध निर्माणों के खिलाफ चारों जोन प्रभारी के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ।
हालांकि गुदड़ी बाजार में भी एक अवैध कॉपलेक्स को टीम गिराने गई पर वहां से खानापूर्ति कर लौट आई। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। शनिवार को सुबह से ही अमला प्राधिकरण में तैनात रहा और मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ जोन ए के अंतर्गत मोहम्मद इकबाल की दो व्यवसाय की दुकानें इस्माइल नगर में मोहम्मद शफीक की 60 फुट रोड पर गिराया गया है।
माधवपुरम में व्यवसायिक इमारत, गौ तस्कर अकबर बंजारा की फतेह उल्लाह पुर में व्यवसायिक दुकानें, 16 स्थानों पर गरजा बुल्डोजर, नीरज मित्तल की बिजली बंबा बाईपास पर 10 फुट ऊंची बाउंड्री वाल व गार्ड रूम, जोन बी में ओम प्रकाश यादव बागपत रोड पर दो व्यवसायिक दुकानें, दीपक कुमार की दो व्यवसायिक दुकानें, त्रिवेणी एंक्लेव भोला रोड पर 6 दुकानें, फूल बाग कॉलोनी में व्यवसाय इमारत, रियाज मलिक की अवैध कॉलोनी जो कि
ईदगाह के पास मवाना रोड पर स्थित है, पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि सुबह से ही टीमें लगा दी गई हैं। डीएम और एसएसपी से पुलिस की मांग की गई थी जो मिल गई। ऐसे में जोन प्रभारियों के साथ सचल दस्तों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में लगाया गया है।
गुदरी बाजार में डायमंड कन्फेक्शनरी के स्वामी का है और नक्शा पास नहीं है। यहां मामूली niतोड़फोड़ की गई और हालांकि एक टीम गुदड़ी बाजार में पंद्रह दिन का वक्त देकर टीम लौट आई हालांकि अवैध बने काम्पलेक्स को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम गिराने गई । (मेरठ मनीष सिंह संवाददाता)
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment