Advertisement

रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।


अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने,शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने,गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट,के तहत कार्यवाही करने,जन शिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण करने,अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने,जमीनी विवादों के संबंध में सर्तकता रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने,अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने,आइजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रेंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगो से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण के निर्देश दिए गये। गोष्टी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षकपूर्वी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।सलाम खाकी न्यूज से प्रैस रिपोर्टर इश्तियाक अली की खबर।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment