*58 ग्राम 48 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति काबू*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने ब्लू बर्ड हिसार के पास से मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों को 58 ग्राम 48 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया है।
निरीक्षक कांसी राम ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ब्लू बर्ड हिसार के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को काबू किया। नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम सिपर जिला भिवानी निवासी मंगत सिंह और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सिपर जिला भिवानी निवासी बब्बू बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य जी0एस0एस0एस0 माजरा की मोजुदगी में तलाशी लेने पर मंगत सिंह की पैंट की जेब से एक पॉलीथिन की थैली से 44 ग्राम 48 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ व बब्बू सिंह की पैंट की जेब से 14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर मंगत सिंह व बब्बू सिंह के खिलाफ थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम यह हेरोइन/चिट्टा व्हाट्सएप्प कॉल पर सम्पर्क कर दिल्ली से किसी महिला से लेकर आये है। बब्बू को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है और मंगत को आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment