*हिसार शहर के नशा प्रभावित क्षेत्र में हिसार पुलिस ने की छापेमारी*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार पुलिस ने ASP श्री कुशल सिंह के नेतृतव में नशा बेचने वालो पर लगाम लगाने के लिए हिसार शहर के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी की। पुलिस टीमो ने रविवार सुबह से शहर के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर नशा बेचने वालों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है।
ASP श्री कुशल सिंह के नेतृतव में पुलिस टीमो ने थाना शहर के क्षेत्र में अम्बेडकर बस्ती, धक्का बस्ती में नशा बेचने वालों के संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी की । इस दौरान आऱोपी नदारद मिले और नशा भी बरामद नही हुआ। इसी तरह शहर के अन्य थाना प्रभारियों ने भी अपनी टीमों के साथ नशा बेचने वालों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। ASP श्री कुशल सिंह ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment