*पुलिस का नाईट डोमिनेशन अभियान, 38 नाके लगाकर चैक किए 2401 वाहन*
*109 ग्राम हेरोइन, 55 बोतल शराब, 5150 रुपये की सट्टाराशी, चोरी किए लोहे की 31 निम्पल वर्मे हुक कुण्डी सहित 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार,*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 06 मार्च। शनिवार की रात को पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के नेतृत्व में नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। नाईट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने 38 नाके लगाकर जहां 2401 आने जाने वाले वाहनों को चैक किया, वहीं 106 सार्वजनिक स्थानों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग अलग जगहों से नशा तस्करों पर
कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के दो मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 109 ग्राम हेरोइन, आबकारी अधिनियम के तहत 5 मामलों में 55 बोतल शराब, जुआ अधिनियम के तहत 5150
रुपये तथा चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही कर करीब 2 लाख रुपये का समान सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों मामलें दर्ज किए हैं। वही पुलिस ने नाईट
डोमिनेशन मे व्हीकल चैकिंग के दौरान कागजात अधुरे पाये जाने पर 6 वाहनों के चालान व 3 वाहनों को इंपाउड भी किया है। इस दौरान पुलिस ने 66 अजनवी पर्चे भी काटे गये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, सीआईए, एंटी नारकोटिक टीम, चौकी प्रभारी, पीसीआर व राईडर गश्त पर रहे। उन्होंने
बताया की अभियान के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे व बस स्टैशन, होटल, ढाबे व धर्मशाला आदि को चैक किया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कानून व्यवस्था व नशा तस्करी को
लेकर पूरी तरह से गंभीर है और ऐसे अभियानों से आपराधिक व असामाजिक तत्वों में भय बनता है। निकट भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment