*पलवल। गोली मारकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति व उसके आरोपी पिता को चांदहट थाना पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार*
*आरोपी पति के कबजे से हत्या में प्रयोग देशी कट्टा व दो खोल कारतुस बरामद*
*दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे*
सलाम खाकी न्यूज़
पलवल पुलिस 6 मार्च 2022
थाना चांदहट प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में हत्या में शामिल दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपनी पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकत करने व हत्या करने में शामिल आरोपी गांव में मौजूद है, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। *पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन सिंह निवासी सिगोली थाना नौझील जिला मथुरा (यूपी) बताया।* उसके चिकित्सकों से परामर्श के बाद आरोपी पति को भी निजी अस्पताल से काबू किया गया। जिसका नाम ग्रिटिंग है। ग्रिटिंग ने अपनी नवविाहिता पत्नी रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ मृतका रजनी के पिता डूंगर सिंह निवासी चौकड़ा जिला मथुरा (यूपी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment