मन्दिर के दान पात्र से चोरी के आरोपी को शहर फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी शुदा नगदी बरामद
फतेहाबाद, 15 फरवरी। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने मन्दिर से चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा नगदी बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है। बता दे कि दिवान चन्द बाधला निवासी भम्बा राम कॉलोनी फतेहाबाद जो श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के प्रधान है। उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर भम्बा राम कॉलोनी फतेहाबाद मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे का ताला तोड़कर मन्दिर के अन्दर रखे दान पात्र को तोड़ कर उसमे रखी नगदी को चोरी करके ले गया है।
इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरविन्द्र निवासी भावदीन जिला सिरसा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी शुदा नगदी को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------
No comments:
Post a Comment