संजय गांधी चौक रतिया से बाइक चोरी के आरोपी के शहर रतिया पुलिस ने किया शामिल जांच
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 15 फरवरी। शहर रतिया पुलिस ने बाइक चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को शामिल जांच किया है। पुलिस ने चोरी शुदा बाइक को कुलां चौकी पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। इस बारे में कवंलगढ़ निवासी जगसीर सिहं ने अपना बाइक चोरी होने बारे शहर
रतिया पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसकी संजय गांधी चौक रतिया स्थित शिवा फोटो स्टूडियो के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया है। इस मामले में कुलां पुलिस चौकी टीम ने कार्यवाही करते हुए चोरी शुदा मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया था।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment