फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरी के आरोपियों को किया शामिल जांच, चोरी शुदा बाइक बरामद
फतेहाबाद, 15 फरवरी। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शामिल जांच किया है। पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाईकिलों को पहले ही बरामद कर लिया था। एक मामले मे थाना रतिया पुलिस ने बरामद किया था, तो दुसरे मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बरामद किया था।
पुलिस ने दोनों आरोपी नरेन्द्र निवासी भट्टूकलां व सुखपाल निवासी लालवास कलोनी रतिया को मामलो में शामिल जांच कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
No comments:
Post a Comment