आगरा में पुलिस बनकर राहगीरों से पुलिस बनकर कई घटनाओं को आरोपियों ने दिया अंजाम कद काठी से पुलिस की तरह लगने से यह राहगीरों को बहुत जल्द बनाते थे
अपना शिकार आगरा में पूर्व मैं ईरानी गैंग द्वारा घटित कई घटनाओं की शिकायतें थानों में दर्ज ईरानी गैंग का घटना को अंजाम देने का तरीका था सबसे अलग पुलिस बनकर राहगीरों के साथ टप्पे वाजी कर घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य में निकल जाया करते थे सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं
महाराष्ट्र कर्नाटक पुलिस भी ईरानी गैंग के सदस्यों की कर रही थी तलाश कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी ईरानी गैंग के सदस्यों पर कई मुकदमे दर्ज आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जेवरात नगदी व दो हाई स्पीड मोटरसाइकिल एक लग्जरी कार पुलिस ने की बराम। आगरा पुलिस कर रही है विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर रखते हुए सभी केस का खुलासा और कर रही है प्रशासन की वाहवाही आगरा जनता। आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत व पत्रकार आमीन अहमद की रिपोर्ट।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment