Advertisement

672 बोतल अवैध शराब सहित बोलोरो गाड़ी सवार काबू

 


पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक (AVT) पुलिस टीम ने गांव मुकलान - देवा रोड से एक व्यक्ति को बोलेरों गाड़ी में 672 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। 

    उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान के मुकलान से देवा रोड पर मौजूद थी कि गाव मुकलान की तरफ से एक गाडी बोलेरो आई, जिसको रुकवा कर ड्राईवर का नाम पुछा तो उसने अपना नाम पतीला, जिला गया बिहार निवासी उदय बताया। गाड़ी के कागजात बारे में की गई पूछताछ में असहजता होने पर शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाडी से बॉक्स में 672 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। जिसके परमिट बारे पुछा तो कोई परमिट पेश नही कर किया । बरामद अवैध शराब और बोलेरो गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर आऱोपी उदय के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 

    पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बारे पूछताछ करने पर आऱोपी उदय ने बताया कि यह शराब मुकलान निवासी संदीप उर्फ़ बिल्लू और सुरेंद्र उर्फ़ काला की है और मैं इनके पास शराब के ठेके पर काम करता हु। आऱोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment