सीआईए फतेहाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही,
बाइक चोरी के एक आरोपी ओर किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद
दो दिन में 4 युवकों को गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी है सीआईए फतेहाबाद पुलिस
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 फरवरी। सीआईए पुलिस ने वाहन चोरों की दूसरे दिन भी धरपकड़ करते हुए मताना मोड़ फतेहाबाद से एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेन्द्र उर्फ कालू निवासी मानावाली के रूप में हुई है।
आरोपी से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से दो ओर चोरीशुदा मोटरसाइकिल उसके घर से बरामद किए है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस ने 2 जनवरी को इन्द्रपुरा मोहल्ला फतेहाबाद निवासी मोहित शर्मा की शिकायत पर नागरिक अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी होने बारे मामला दर्ज किया था।
पुछताछ पर आरोपी ने इसके इलावा एक मोटरसाईकिल माडल टाउन मोल के पास से जबकि दुसरी मोटरसाईकिल बस अड्डा से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि गत दिवस भी सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद किए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment