फतेहाबाद टोहाना सदर थाना पुलिस ने 1190 नशीली गोलियां सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सप्लायर पर कार्यवाही व गहनता से पुछताछ के लिए, लिया गया एक दिन के पुलिस रिमांड़ पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 21 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार अनुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए गांव जापतेवाला के एक युवक को 1190 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव जाबतेवाला बताया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से असली सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना सदर टोहाना पुलिस की टीम एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव जाबतेवाला के समीप पहुंची तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति अपने घर के सामने नशीली
दवाईया बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागकर अपने घर के अन्दर जाने लगा। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशीली तो उसके कब्जे से 1190 नशीली गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,,
No comments:
Post a Comment