Advertisement

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस


कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस


सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर साधा निशाना

‘‘विकास’’ गुम है - ‘‘विकास शुल्क’’ 10 गुना बढ़ाया गया है

खट्टर - दुष्यंत सरकार हरियाणवियों को ‘‘घर से बेघर’’ करने पर तुली है

जनता से ‘‘लूट, खसूट और वसूली’’ ही भाजपा-जजपा का धर्म व ध्येय

भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के शहरों और कस्बों में रहने वाले मेहनतकश लोगों से आए दिन लूट, खसूट और वसूली कर दुश्मनी निकाल रही है -- सुरजेवाला

खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी हरियाणा के शहरों व कस्बों में रहने वाले लोगों को घर से बेघर करने पर उतारू है-- सुरजेवाला

हरियाणा बनने के 48 साल बाद 2014 में जब खट्टर सरकार बनी, तो प्रदेश पर ₹68,000 करोड़ का कर्ज था, जो इनके 7.5 साल की सरकार में ₹2,00,000 करोड़ को पार कर रहा है-- सुरजेवाला

भाजपा-जजपा सरकार का ताजा ‘‘दानवी फ़रमान’’ अब 18 फरवरी 2022 को जारी किया गया

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment